गाजीपुर-खुन के छीटों से रंग गया है पुरा प्रदेश-रामधारी यादव

198

खून के छींटों से रंग गया है पूरा प्रदेश–रामधारी यादव

गाजीपुर-आज दिनांक 29 अगस्त को समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित कार्यकर्ताओं की एक बैठक में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने वाराणसी में हुए डबल मर्डर एवं दिलदारनगर क्षेत्र के भंवरिया गांव के सुरेंद्र यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है ,पूरा प्रदेश अव्यवस्था और अराजकता की भेंट चढ़ गया है, अपराध चरम पर है ,पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है, इस जंगल राज में प्रदेश की जनता पिस रही है ,पुलिस अपराधियों के घर सलामी ठोक रही है और अपराधी थाना चला रहे हैं ,सरकार केवल जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है ,जनता खोज रही है कि प्रदेश में सरकार कहां काम कर रही है ।

जनहित के मुद्दों पर यह सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के राज को जंगलराज बताने वालों को सांप सूंघ गया है उनकी बोलती बंद है मानो उनकी जुबान तालू से चिपक गई है ,उत्तर प्रदेश पूरी तरह से हत्या प्रदेश बन गया है, खून के छींटों से पूरा प्रदेश रंग गया है ,बहन बेटियों की इज्जत महफूज नहीं है ,योगी राज से देश की जनता ऊब चुकी है, वह जल्द से जल्द इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है ,उन्होंने कहा कि अखिलेश जी के राज को जंगलराज बताकर प्रदेश की जनता का विश्वास अर्जित करने वाली योगी सरकार को अब इस प्रदेश की सत्ता पर शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रहा ,उन्होंने तत्काल योगी सरकार से इस्तीफे की मांग किया।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के साथ मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ,समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सदानंद यादव, समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सदानंद कनौजिया, पूर्व सभासद दिनेश यादव, पूर्व प्रधान बालचंद यादव, संग्राम यादव ,राजू यादव, लड्डन खान आदि उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries