गाजीपुर-खुले आसमान की ऊंची उडा़न है “बेटी”-डा०साधना

गाजीपुर-राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान की प्रोजेक्ट एसोसियेट डा.साधना यादव (निवासी दुल्लहपुर)ने देश की बेटियों को उनके अधिकारों और भेदभाव के प्रति और जागरुक होने की नसीहत दी।इस अवसर पर उन्होनें देश की बेटियों को शुभकामनाएं दी और बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस देश में लड़कियों को समर्थन,नए अवसर प्रदान करता है।यह समाज में लड़कियों के साथ होने वाली असमानता जैसे भेदभाव,शोषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह असमानता शिक्षा,पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, संरक्षण,बाल विवाह, स्वतंत्रता इत्यादि के संदर्भ में हो सकती है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के पीछे हम सभी का यह कदम लड़कियों के महत्व को बढ़ावा देना है। डा. यादव ने बताया कि आज का दिन विशेष रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करने और यह सुनिश्चित करने का दिन है कि वह समान अवसर प्रदान करें। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम अपने देश की बेटी और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं।
दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है “बेटी”।
मत बाँधों बेड़ियों में ऊँची उड़ान भर सकती है “बेटी”। रिपोर्टर-अरविंद यादव