गाजीपुर-खुले में सौच मुक्त जनपद की हकिकत

गाजीपुर-सरकारी अभिलेख में जनपद ओडीएफ (खुले में सौच मुक्त)घोषित किया जा चूका है लेकिन धरातल पर तश्वीर आज भी कुछ और है। जनपद के किसी भी विकास खण्ड के किसी भी ग्राम सभा मे आप चले जायेंगे सौचालय के नाम पर प्रधान और सचिव पर लूट / रिस्वतखोरी का आरोप लगाने वाले ग्रामीण आप को बहुतेरे मिल जायेंगे।सादात विकास खण्ड के ग्रामसभा वृद्रावन,पदुमपुर देवराज के ग्रामीणों ने सौचालय और आवास की मांग को लेकर कुछ दिन पुर्व 19 अक्टूबर को सादात से गांव को जोडने वाले सम्पर्क मार्ग पर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांग को 10 दिन मे पुरा किये जाने की चेतावनी दिये थे।
आज चेतावनी के 10 दिन पुरा होने तथा सरकारी महकमे द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाने पर ग्रामीण आज अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आज पहला दिन है।धरना प्रदर्शन करने वाले में समस्त ग्रामवासी एवं दिव्यांगजन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन कुमार चौहान ,समाजसेवी अजय अजय ,नागेंद्र, अध्यापक अरविंद चौहान राजेंद्र, लल्लन नेत्रहीन, राम रतन विकलांग, पूजन, शीला देवी, प्रमिला देवी, कमला देवी, सुनीता देवी, अंकिता देवी, अनीता देवी, सुमित्रा देवी, गिरजा देवी, मनौती देवी, बाला देवी, रीना देवी, मंजू देवी, राधिका देवी, हंसी देवी ,प्रभावती देवी ,चंद्रावती देवी ,विजयंती देवी, सुमन देवी एवं समस्त ग्राम सभा के लोग धरने में उपस्थित थे।

Leave a Reply