अन्य खबरें

गाजीपुर- खेलते वक्त मौत

ग़ाज़ीपुर।नन्दगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गांव मे सड़क पर खेल रहे मासूम की शुक्रवार को ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार अरबिन्द चौहान निवासी बबुरा का 5 वर्षीय पुत्र मखंचु अपने हमजोलियों के साथ अपने घर के सामने रोड के समीप खेल रहा था। गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिरायी जा रही थी। उसी दौरान ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते हुए आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर जुटे लोग मासूम की मौत से गुस्सा गए और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने लोगो को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। फिलहाल इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply