गाजीपुर-गंगा में डूब कर तीन किशोरों की मौत

गाजीपुर- शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा महादेवा घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने गए सगे भाइयों समेत तीन की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि आज सुबह मोहनपुरवा मोहल्ले के रहने वाले शिवम आयु 18 वर्ष सौरभ आयु 17 वर्ष एवं अक्षय आयु 17 वर्ष छोटा महादेवा गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए। काफी खोजबीन के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। वही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।