गाजीपुर। सर्दी का मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी चट्टी पर स्थित एक जनरल स्टोर के दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने खंगाला। दुकान में रखा हजारों का सामान लेकर चम्पत हो गए।
मालूम हो कि धनंजय गिरी की तिरछी चट्टी पर जनरल स्टोर की दुकान की है। रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम भी वह दुकान बंद कर घर चला। रात में किसी समय दरवाजा तोड़कर चोर गुटखा, सिगरेट, टाफी, तेल, साबुन सहित अन्य सामान लेकर चम्पत हो गई। चोरी की जानकारी पीड़ित को सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। पीड़ित धनंजय ने बताया कि चोर करीब पांच हजार का सामान ले गए। इस संबंध में दुल्लहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.