गाजीपुर-गर्भवती को ब्लड दे युवक ने बचाया जान

गाजीपुर-आज 10-04-20 को रोज की भांति निशांत सिंह की टीम सेनेटाइज करने निकले थे तभी विजय विक्रम एवं विकास दोनो आये इस कोरोना महामारी के माहौल में पता चला कि सोनू नाम के एक व्यक्ति जिसके पत्नी के पेट में 8 महीने का बच्चा है और खून की कमी होने की वजह से उसको दिक्कत हो सकती है,जो ग्रुप का ब्लड चाहिए था वो सिर्फ मोहित यादव का ही था, तो तुरन्त हमारी टीम के युवा संघर्षशील और हमेशा प्रयत्नशील रहने वाले मोहित ने ब्लड डोनेट किया।निशांत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम सब टीम के सभी सदस्य इस लाक डाउन में हर तरह से समाज मे मदद के लिए तैयार है।हमे गर्व है टीम के सदस्य मोहित पे उसके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ।

Leave a Reply