अन्य खबरें

गाजीपुर-गांधी जयंती से आमरण अनशन

गाजीपुर-दुल्लहपुर कस्बा निवासी समाजसेवी बोधा जायसवाल ने न्याय की मांग के साथ आगामी गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के स्मारक पर आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है। समाजसेवी ने बताया कि किसानों के मसीहा महान विभूति दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती ने पूरे भारत में अलख जगाकर जिस तरह से किसानों को जागरूक किया था, उन्हीं की प्रेरणा से शपथ लेकर मैं जखनियां ब्लॉक के देवा गांव में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन करूंगा। कहा कि गांव में हुए भूमि, शौचालय, खड़ंजा, नाली जैसे अनेक विकासकार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा भारी अनियमितता बरतते हुए लूट खसोट की गई है। जिसमें अधिकारियों द्वारा सूची की फेरबदल करके जांच रिपोर्ट को बदल दिया गया है। इस दोहरे भ्रष्टाचार को उजागर करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ये आमरण अनशन होगा। ऐेस में जो भी इस गांधीवादी प्रदर्शन में साथ देना चाहे, वो शामिल हो सकता है। कहा कि बजरंग दल व मातृभूमि जखनियां संगठन का भी सहयोग मिला है। ऐसे में अगर न्याय नहीं मिला तो दम तोड़ने तक मेरा अनशन जारी रहेगा।

Leave a Reply