गाजीपुर-गाजीपुर एकादश की टीम पंहुची सेमीफाइनल में

गाजीपुर-नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के खेल मैदान पर विगत कई दिनों से खेला जा रहा शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 8 फरवरी 2021 को गाजीपुर एकादश और वेदांता क्रिकेट एकेडमी मऊ के मध्य खेला गया। आज के मैच में गाजीपुर एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का लक्ष्य विपक्षी क्रिकेट टीम को दिया। इस मैच में गाजीपुर एकादश के खिलाड़ी आदित्य ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए 2 विकेट भी लिया। गाजीपुर एकादश को जवाब देने के लिए ग्राउंड पर उतरी वेदांता क्रिकेट एकेडमी मऊ की पूरी टीम 16 ओवरों में 95 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ गाजीपुर एकादश की क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब आदित्य को दिया गया। मैंच के दौरान कासिमाबाद तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी अरविंद जयसवाल, प्रेम सिंह, विशाल गुप्ता, उत्तम गुप्ता, बृजेश, रवि आदि लोग दर्शक दिर्घा मे उपस्थित रहे। आज के मैच में आयोजन समिति के सदस्यों मे जितेंद्र यादव,सुनील गुप्ता,विपिन ,कृष्णा यादव, गोलू यादव,अमित राजभर, पीयूष सिंह मैंच के दौरान व्यवस्था की देख रेख करते नजर आये।अम्पायर के रूप मे सुरेन्द्र यादव,अंकुर सिंह थे।स्कोरर की भूमिका राहुल वर्मा, महेश प्रजापति तथा विशाल सिंह ने निभाया। ग्राउण्ड मैन नित्य की भांति आज भी लिली ही थे। रिपोर्टर-रजनीश सिहं ग्राम मेख,कासिमाबाद