गाजीपुर-गाजीपुर के कई इलाके शील

गाजीपुर;कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गाजीपुर शहर के कुछ इलाकों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। गाजीपुर शहर के अलावा देहात क्षेत्र में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों को भी जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सील कर दिया है। इस इलाके में न कोई बाहरी व्यक्ति आ सकता है न कोई जा सकता है ।शहर के सील किए गए इलाकों के नाम महुआबाग, मछली बाजार, तथा दिलदारनगर के चिऊटहां मस्जिद इलाके को सील किया गया है।

Leave a Reply