गाजीपुर-सादात थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी अमरनाथ यादव आयु 24 वर्ष पुत्र जयन्ती यादव बुधवार को दोपहर बाद गाय चराने निकला था। गांव के पास स्थित गढ़ही बरसात के पानी से लबालब भर गई थी। उस गढ़ही में गाय के उतरने पर उसे निकालने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। उसे डूबता देख आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंच गए। लेकिन जब तक उसे बचाते वह डूब गया था। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों के साथ सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए। काफी देर बाद अमरनाथ का शव गढ़ही से बाहर निकाला गया। गांव के जयंती यादव का इकलौते पुत्र अमरनाथ की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। दूसरे दिन भी परिजनों में रूदन-क्रंदन जारी था। गांव के विकलांग जयंती यादव का बेटा अमरनाथ पशु पालन कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। उसकी मौत के बाद परिवार का एकमात्र सहारा भी टूट गया है।
