गाजीपुर-गिरफ्तार हो सकते है भडास 4 मिडिया के यशवंत सिह

गाजीपुर – जब से हमारे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लाँकडाउन घोषित किया गया है और इसके अनुपालन हेतु भारत सरकार तथा देश की अन्य प्रांतीय सरकारों ने लाँकडाउन अनुपालन के उल्लंघन पर कार्यवाही हेतू पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आईसीपी की धारा 188 सौंप रखी है तब से हिंदुस्तान की नौकरशाही एकदम बेलगाम हो चुकी है। हिंदुस्तान की जिस नौकरशाही ने भारतीय संविधान का कई वर्षों तक गहन अध्ययन करने के बाद देश की सर्वोच्च परीक्षा पास कर सर्वोच्च पद पर आसीन हुई है।आज उसी परीक्षा को पास करने वाले अध्ययन को भूल गई है।यदि आज आप सोशल मीडिया से हो या प्रिंट मीडिया से हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो और यदि आपने शासन प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया तो आप धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराने के लिए या गिरफ्तारी के लिए तैयार रहिए। ऐसा ही एक वाकया भड़ास फॉर मीडिया के प्रबंध संपादक यशवंत सिंह के खिलाफ होने जा रहा है। क्योंकि भारत की जिसे मीडिया ने जिसे भारती राजनीति का वर्तमान चाणक्य आदि -आदि न जाने किस-किस उपमा से सुशोभित किया यशवंत सिंह ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य और भायतीय मिडिया में कुछ दिनों से विलुप्त होने पर किसी के फेसबुक वाल के हवाले से खबर लगा दिया था।

Leave a Reply