गाजीपुर-गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 का इनामी तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा पशु व असलहा तस्करों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 4 अप्रैल 2021 को करंडा पुलिस द्वारा रात्रि मे गश्त के दौरान चेकिंग करते समय गांगी नदी पर बने ग्राम सभा परमेठ मे पुल पर एक नाजायज तमंचा 315 तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15000 का इनामी अपराधी इद्रीश पुत्र कीरित ग्राम डहिया थाना सदर कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के उपर 1-मुकदमा अपराध सं०50/21 धारा-3/5ए/5बी/8 गो०नि०अ० थाना करण्डा 2-मु०अ०सं०79/21 धारा-3(1)उ०प्र०गैंगेस्टर एक्ट थाना करण्डा 3-मु०अ०सं०84/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर मे पंजीकृत है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडे,उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ,उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद यादव, कांस्टेबल नंदलाल थाना करण्डा जनपद गाजीपुर शामिल थे।

Leave a Reply