गाजीपुर- गोलू की मौत ,इश्क या रंजिश ?
गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव में गांगी नदी तट से कुछ मीटर दूर गड्ढे में एक नवयुवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने पर फोटो फेसबुक पर डालकर शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं सोशल मीडिया के चलते मृतक के पिता सुभाष यादव ने शव की शिनाख्त करण्डा के मटखन्ना निवासी रोहित यादव उर्फ गोलू आयु 21 वर्ष के रुप में की। सिसौड़ा गांव निवासी अरुण खरवार शौच के लिए गांगी नदी के किनारे गया था। वहाँ दुर्गंध आने पर वह पास के गड्ढे में झांका। जिसमें एक युवक का शव पड़ा था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शिनाख्त नहीं होने पर मर्चरी हाउस में भेज दिया। इसके साथ ही मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। फेसबुक पर मृतक के भाई ने देखा तो इसकी जानकारी पिता सुभाष यादव को दी। सुभाष यादव ने मर्चरी हाउस में मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र रोहित यादव उर्फ गोलू के रुप में किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन गोलू अपने ननिहाल सौरम गया था। जहाँ शाम को उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। ननिहाल वालों ने आसपास ढ़ूँढा, नहीं मिलने पर फिर सोचा कि शायद वह घर चला गया होगा। मृतक के पिता सुभाष ने आशंका जाहिर की है कि किसी ने गोलू को फोन कर के बुलाया और उसकी हत्या करके शव को नदी किनारे गढ़्ढे में फेंक दिया होगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए छानबीन भी शुरु कर दी है।