गाजीपुर-ग्रमीणों नें तेंदुए को घेर कर मार डाला

गाजीपुर-नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी गाँव मे रविवार की सुबह तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया।तेंदुए ने गांव निवासी तीन लोगों को जख्मी कर दिया जिसमें एक आदमी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया गया।रविवार की सुबह गाँव निवासी महेंद्र राजभर अपने बच्चों के साथ गेंहू काट रहे थे तभी बच्चों की नजर तेंदुए पर पड़ी उसके बाद अपनी तरफ आता देख महेंद्र तेंदुए से बाज गया।महेंद्र के पीठ,कंधे और बांह में तेंदुए ने पंजा मार दिया।उसके बाद गाँव के दूसरी छोर पर स्तिथ तालाब के सरपत में तेंदुआ छिप गया।उसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ तेंदुए को मारने के लिए चारो तरफ से घेर लिए।इसी बीच क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली,नोनहरा पुलिस के साथ दल बल के साथ मौके पर पहुच गए।इसी बीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गयी।काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ तालाब के सरपत से निकला और एक आदमी पर हमला कर दिया।इसी बीच ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से तेंदुए को मार-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।सीओ कासिमाबाद महमूद अली ने बताया सुसुंडी गाँव मे सुबह तेंदुआ घुस आया था जिसमे तेंदुए ने हमला कर गाव के तीन लोगों को घायल कर दिया बाद में ग्रामीणों ने लाठी डंडे से मार पीट कर मौत के घाट उतार दिया।बताया वही घायलों में एक आदमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया है।

Leave a Reply