गाजीपुर-ग्रमीण त्रस्त, सफाई कर्मी मस्त
गाजीपुर। मरदह कस्बे में जलजमाव एवं कस्बेवासियों के घरों में पानी जाने से त्रस्त ग्रामीणों के सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने एवं सड़क पर धान रोप कर विरोध जताने के बाद जहूराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि मेजर रामजी राजभर ने मरदह में जलजमाव की समस्या के निस्तारण हेतु एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्या एवं बीडीओ मरदह शिरीष वर्मा से मिले एवं तत्काल जलनिकास की व्यवस्था करने की मांग की एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मरदह कस्बे में जलजमाव का निरीक्षण किया । एसडीएम कासिमाबाद के निर्देश पर मरदह के लेखपाल चितरंजन चौहान सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ जलनिकास हेतु पुराने नाले की सफाई में जुट गए। बीडीओ मरदह शिरीष वर्मा ने इस बाबत बताया कि मरदह पोस्ट ऑफिस के पास पुराने नाले की सफाई करायी जा रही है । मुख्य बाजार की सड़क एवं कस्बे में जलजमाव की समस्या का भी सीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।