अन्य खबरें

गाजीपुर-ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर सें 9 लाख डकार गयी सचिव

गाजीपुर- अभी तक आपने ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायतों में आए सरकारी धन के घोटाले की खबरें पढी , देखी व सुनी होंगी, लेकिन ताजा मामला बिरनो ब्लॉक के शेखपुर गांव का है।

यहां के ग्राम प्रधान को कुछ पता ही नहीं और महिला सचिव बिन्दु खरवार ने ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर कर सौचालय निर्माण के लिए आये सरकारी धन का 9 लाख 5 हजार उतार लिया।ग्राम प्रधान मोहन यादव को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके होश ही उड़ गए।वे तत्काल बैंक पहुंचे तथा इस संदर्भ में उन्होंने ग्राम निधि के खाते की ब्रांच मैनेजर से जब जानकारी ली तो सच्चाई का खुलासा हुआ। इसके बाद ग्राम प्रधान मोहन यादव ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारियों से किया। अपने प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान मोहन यादव ने शिकायत किया है कि हमारे गांव की ग्राम पंचायत सचिव बिंदु खरवार शासकीय व उच्चाधिकारियों के आदेश को नहीं मानती है। वह अपनी स्वेच्छा से ग्राम पंचायत में कार्य कराती है इससे ग्राम प्रधान को काफी कठिनाइयां होती हैं। उन्होंने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा कूट रचित हस्ताक्षर बनाकर शेखपुर ग्राम पंचायत निधि से 9 लाख 5 हजार का आहरण कर लिया गया है और मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब हम बैंक में जाकर इस बारे में मैनेजर से पूछताछ की।ग्राम निधि से आहरण के लिए डोंगल की व्यवस्था लागू है लेकिन आज तक मुझे मेरा डोंगल मिला ही नहीं ।मेरे डोंगल इस्तेमाल महिला सचिव बिन्दु खरवार अपने मनमाने तरीके से करती है। इस प्रकरण की जाँच करा कर सचिव के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाय।

One Comment

Leave a Reply