गाजीपुर-घटतौली का माल उपर तक जाता है

गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बघावं गांव के कोटेदार द्वारा मनरेगा कार्डधारकों से रूपये लेकर राशन देने, प्रत्येक कार्डधारकों के राशन में खुलेआम एक से दो किग्रा तक की घटतौली करने तथा विरोध करने पर कोटेदार द्वारा लोगों से दुर्व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में बुधवार को मनरेगा कार्डधारकों व सामान्य कार्डधारकों ने जखनियां उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की। बताया कि उक्त कोटेदार राशन वितरण में भारी अनियमितता बरतता है। मनरेगा मजदूरों से भी रूपए लेने के अलावा सभी कार्डधारकों के राशन में 1 से 2 किलो कम देना व विरोध करने पर अभद्रता करते हुए ये कहता है कि इसमें एक हिस्सा जिले व तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को जाता है। इसलिए कोई कुछ नहीं कर सकता। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को मनरेगा कार्डधारक रामअवध यादव को कोटेदार ने रूपये लेने के बाद ही राशन दिया था। हालांकि बाद में आपूर्ति निरीक्षक जखनियां अमित यादव से शिकायत करने पर कोटेदार ने लिए हुए रूपए बाद में वापस कर दिए थे। मनरेगा कार्डधारक मालती देवी पत्नी जितेन्द्र ने भी आरोप लगाया है कि राशन के 36 रूपए लेने के बाद ही उन्हें राशन मिला। कार्डधारकों का कहना है कि कोटेदार खुलेआम उन्हें 15 किग्रा गेहूँ की जगह 14 किग्रा गेहूँ, 10 किग्रा चावल की जगह 9 किग्रा चावल तथा एक किग्रा चना की जगह 750 ग्राम ही चना देता है। श्रीकांत मिश्रा, रीता सिंह, रमेश, माधुरी, कल्पनाथ, आराधना, रामअवध, वीरेन्द्र, फूला, माधुरी, राधिका आदि ने जखनियां एसडीएम से जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।