गाजीपुर-जिला अधिकारी एमपी सिंह ने विकास भवन के सामने स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के निर्माणाधीन सभाकक्ष, निर्माणाधीन महिला छात्रावास निर्माणाधीन सदर तहसील तथा निर्माणाधीन स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभाकक्ष में प्लास्टर का कार्य तथा सीढियों पर लगाई गई टाइल्स की फिनिशिंग सही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरी टाइल्स लगाने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन महिला छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन करते हुए कार्यदाई संस्था को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल का प्रयोग करने का निर्देश दिया ।गोष्ठी कक्ष में कार्य शुरू न होने का कारण पूछते हुए अविलंब कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन सदर तहसील एवं खेल स्टेडियम के निरीक्षण में उन्होंने 15 दिसंबर 2020 तक सदर तहसील में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में प्रगति लाते हुए ग्राउंड स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा निर्माणाधीन स्टेडियम में बनाए गए भवनों को प्लास्टर कराने का निर्देश दिया इस मौके पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश सिंह,एडीएसटीओ परशुराम , एडीआईओ राकेश कुमार एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.