गाजीपुर-घरेलू कलह के चलते बृद्ध ने की आत्महत्या

गाजीपुर-करण्डा थानाक्षेत्र के दिनापुर गांव निवासी उमा सिंह आयु 60 वर्ष के एकलौते पुत्र विकास और छोटी पुत्री की शादी आगामी दिसंबर महीना में होने वाली थी।ग्रामीणों ने बताया कि शादी का खर्च और पुत्री को गृहस्ती का सामान देने की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण परिवार में आए दिन कलह होती रहती थी।आयेदिन होने वाली कलह को लेकर उमा सिंह काफी परेशान रहते थे ।जब घर में कलह बढाने लगी तो वह सोमवार की देर शाम कमरे में गए और अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया।काफी देर बाद जब परिवार के लोग दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे तो अंदर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी।इस पर परिवार के लोगों ने जब काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोड़ा तो पंखे की कुंडी के सहारे लगे फंदे से लटकी उमा सिंह के शव को देखकर परिजन रोने और चीखने चिल्लाने लगे। परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी करण्डा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष करण्डा अजय पांडे ने बताया कि आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की बात सामने आ रही है।