गाजीपुर-घोर कलयुग, भाई ,भौजाई की पीटाई से युवक की मौत

गाजीपुर-गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में गुरुवार की सुबह बहन से भाई लड़ाई कर रहे एक युवक को मना करने पर युवक द्वारा अपने ही मौसेरे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के भाई द्वारा थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई।
गहमर थाना क्षेत्र के साथ सतराम गंज बाजार में गुरुवार की सुबह करीब 7:00 बजे मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद किसी बात को लेकर अपनी बहन को मार पीट रहा था, यह देख उसके मौसेरे भाई सत्येंद्र कुमार उर्फ बूलू ने बहन को मारने से उसे मना किया। इस बात से नाराज होकर मनोज ने लाठी से सत्येन्द्र आयु 35 वर्ष पर हमला कर दिया।मारपीट की चीख पुकार सुन सत्येन्द्र का भाई वशिष्ठ भी मौके पर पहुंचा गया और बीच-बचाव करने लगा, जिसमें उसको भी चोट आई ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस मारपीट मे मनोज, उसकी पत्नी और भाई भी शामिल थे।पड़ोसियों द्वारा घायलों को सीएचसी भदौरा ले जाया गया जहां सत्येन्द्र की हालत गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। जिला मुख्यालय पर उसकी गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही सत्येन्द्र की मौत हो गई। इस संदर्भ में कोतवाल अनिल पांडे ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है तथा 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।