अन्य खबरें

गाजीपुर-चन्दौली ने कासिमाबाद को 16 रन से हराया

गाजीपुर-शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता जो नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के मैदान पर खेली जा रही है। आज का मैच में चंदौली और कासिमाबाद के बीच खेला गया। टास जीतकर इस 20 ओवर के मैच में सबसे पहले चंदौली ने मैच खेलते हुए 20 ओवर में 151 बनाया,जिसके जवाब में कासिमाबाद की टीम ने 20 ओवर में मात्र 135 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रतिष्ठा परक मैच में कासिमाबाद को चंदौली के हाथों 16 रनों से पराजित होना पड़ा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब चंदौली के विवेक त्रिपाठी को दिया गया जिन्होंने 79 रन बनाए। आज के मैच में ग्राउंड मैन लिली, विपीन कृष्णा आदि थे तथा आयोजक समिति के जितेंद्र, अंकुर, शुनील गुप्ता पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे। रिपोर्टर-रजनीश सिंह

Leave a Reply