गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार चयनित हाई लाइन लॉस फीडर उपखण्ड मुहमदाबाद के अंतर्गत एके सिंह इंस्पेक्टर विजलेंस के नेतृत्व में गुरुवार को मुहमदाबाद टाउन में सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर 15 लोगों के खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। 35 बकाएदारों की लाइन खोलवाई गई एवं उनके खिलाफ 138 बी में मुकदमा दर्ज कराया गया। 12 नो टैरिफ चेंज कर लोड बढ़ाया गया। जबिक 2 लाख 80 हजार राजस्व वसूली किया गया। उपखण्ड अधिकारी मुहमदाबाद शत्रुधन यादव ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि जितने लोगों का बिल बकाया है, तत्काल जमा करा दे। जिनका कनेक्शन नहीं है वो तत्काल अपना कनेक्शन लें, जिनका लोड कम है, वह लोड बढ़वा लें। चेकिंग अभियान में उपखंड अधिकारी शत्रुधन यादव, अवर अभियंता चित्रसेन प्रसाद, अवर अभियंता रवि चौरसिया, गुड्डू चौहान, पंकज चौहान जे ई विजलेंस एवं समस्त लाइन स्टाफ शामिल रहे।
