गाजीपुर-चीता या तेंदुआ ?ग्रामीणों नें घेरा गन्ने का खेत

गाजीपुर-नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुसुंडी में अपने गेहूं की खेत में कटाई कर रहे महेंद्र राजभर के ऊपर एक जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया महेंद्र राजभर के अनुसार जंगली जानवर चीता है। महेंद्र राजभर के ऊपर जंगली जानवर के हमले की खबर गांव के चारों तरफ जंगल की आग की तरह फैल गई। इस सूचना के फैलते ही ग्रामीणों ने जिस गन्ने के खेत में वह जंगली जानवर छुपा हुआ है उसको चारों तरफ से घेर लिया है।इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन व वन बिभाग को भेज दिया है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने गाजीपुर की वन विभाग गुना थाना की पुलिस प्रशासन को भी दे दिया है। ग्रामीणों के साथ प्रशासन ने गन्ने की खेत पर चारो तरफ से घेर रखा है।यह तो जानवर के पकड़े जाने पर अथवा मारे जाने के बाद ही पता चलेगा कि वह जीता है या तेदुआ है या कौन सा जानवर है।