गाजीपुर-चुनावी मारपीट में भाजपा नेता का पौत्र ट्रामा सेन्टर में भर्ती

1670

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी गांवों का माहौल काफी तनाव ग्रस्त है। कहीं प्रधान पद के समर्थक आमने सामने हैं तो कहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के समर्थक आमने-सामने हैं तो कहीं जिला पंचायत सदस्य के समर्थक आमने सामने हैं और आए दिन आपस में तू तू मैं मैं और देख लेंगे देख लेंगे की धमकी एक दुशरे को खुलेआम दे रहे है।इसी क्रम में सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को दो प्रधान पद के प्रत्याशी सुभाष यादव और सैफेन्द्र यादव के समर्थक आमने-सामने हो गए और तू तू मैं मैं करते-करते आपस में एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर गिर पिल पडे।दोनों प्रधानों मे से एक पक्ष के समर्थक भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानन्द सिंह के परिवार के लोग भी है और मौके पर उपस्थित भी थे।इस लड़ाई में कई लोग के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता के पौत्र भी घायल हो गए। चार लोग इस मारपीट मे गंभीर रूप से घायल हो गये।सम्भवतः वर्तमान समय में भाजपा नेता सच्चिदानंद सिंह के पौत्र का उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में हो रहा हैं।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सादात से जब संपर्क किया गया तो तो उन्होंने बताया कि रविवार को दो पक्षों में चुनावी तनाव के चलते मारपीट रविवार की दोपहर में हुई थी। ग्रामीण उपेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू के तहरीर पर 8 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries