गाजीपुर-चुनाव ड्यूटी से आंगनबाडियों में हाय!तौबा
गाजीपुर- सैदपुर तहसील इकाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में गुरुवार को जिलाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व धरना देने के बाद मांग पत्र उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह को सौपने की बात कहा।कोरोना महामारी के चलते एसडीएम ने भीड़ में आकर पत्रक लेने से इंकार कर दिया। मौजूद सीडीपीओ मीनाक्षी देवी को आश्वासन दिया कि पांच लोग कार्यालय में आकर अपनी समस्या बताएं उस पर गंभीरता से विचार होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद की अधिकांश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी पंचायत चुनाव में अपने गृह ब्लाक को छोड़कर दूर दराज के ब्लाकों में लगा दिया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। बाराचवर ब्लॉक कि निवासी और आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एशोसिएशन गाजीपुर की ब्लाक अध्यक्ष संगीता सिंह ने गाजीपुर टुडे से हुए वार्ता मे बताया कि हमें ड्यूटी करने से परहेज नहीं है लेकिन मेरी ड्यूटी जखनियां मे लगाई गयी है वहां मेरे परिवार की न रिस्तेदारी है न कोई जानपहचान है। अकेली महिला कहा रूकूंगी और कहां रहुंगी समझ मे नहीं आरहा है।