गाजीपुर-चुनौती देते चूडी़ वाले हाँथ

972

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के फरीदहा गांव की आरओ आईपी प्रियंका पांडेय ने अपने 9 साल के पुलिस की नौकरी में दर्जनों पुरस्कार और प्रसस्तिपत्र बटोरें है। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाऊ पांडेय की पुत्रबधू प्रियंका पांडेय ने शातिर महिला गैंगेस्टर को गिरफ्तार करने सहित पीआरवी (नं०112 की पुलिस वैन) की टीम से तुरंत सहायता उपलब्ध कराने से लेकर कोरोनाकाल में लोगों की भरपूर सेवा कर विभाग का नाम रौशन किया। वर्ष 2011 में यूपी पुलिस की सेवा में भर्ती प्रियंका पांडेय की शादी फरीदहा निवासी अजित पांडेय के साथ हुई है। अपने छह साल के पुत्र शौर्य के साथ सुल्तानपुर जिले में अपनी पोस्टिंग होते ही प्रियंका ने अपने जाबांजी,दिलेरी और सूझबूझ से कई मामलों को निपटाया है। कोरोनाकाल में एक कैंसर पीड़ित महिला को सौ किलोमीटर दूर से खुद के पैसे से दवा लाकर जीवन दान देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया था। शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के उद्घाटन अवसर पर उन्हें सुल्तानपुर जिले के पुलिस कप्तान द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries