गाजीपुर-नगर पालिका परिषद गाजीपुर की वर्तमान चेयरमैन सरिता अग्रवाल के पति और पूर्व चेयरमैन तथा व्यवसायी विनोद अग्रवाल के फेसबुक आईडी को हैक करके हैकरों ने उनके परिचितों व दोस्तों से पैसा मांगना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी जब पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस डिपार्टमेंट से की तथा अपने फेसबुक के ओरिजिनल आईडी से सोशल मिडिया पर मैसेज भेजते हुए आगाह किया कि किसी साइबर अपराधी ने मेरी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है तथा मेरे दोस्तों, परिचितों से धन की मांग कर रहा है अतः आप सभी से निवेदन है कि आप किसी भी प्रकार का धन उक्त हायकर/साइबर अपराधी के द्वारा बताए गए खाते में पैसा ट्रांसफर न करें। इस संबंध में जब गाजीपुर टुडे ने पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल से टेलिफोनिक संपर्क किया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि किया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma