अन्य खबरें

गाजीपुर-चोरों ने घर साफ कर दिया

गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगामुसाहिब में रविवार की रात चोरों ने छत के सहारे वीरेंद्र राय के घर में घुसकर 10 हजार रुपये नकदी चांदी की थाली सेट, अंगूठी, मंगलसूत्र समेत लगभग डेढ़ लाख के गहने चुरा लिये।सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो दरवाजा खुला मिला।बाहर खेत में परिजनों को टुटी अटैची आदि समान बिखरा हुआ मिला। वहीं पुरे घर मे दवा की गंध आ रही थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने परिवार के लोगों के उपर बेहोशी की दवा डाल रखा था। जिससे परिजनों की आंख नही खुल पायी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले को दर्ज कर बिवेचना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply