अन्य खबरें

गाजीपुर-चोर ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब , तस्करी , अवैध असलहा व गो-तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक जमानियां के कुशल निर्देशन में दि0 02.01.2021 को ट्रक नं0 UP61AT3776 पर फर्जी तरीके से किसी अन्य ट्रक का नम्बर UP61AT4013 लगाकर चला रहे अभियुक्त जोगिन्दर बिन्द आयु 20 वर्ष पुत्र अमरजीत बिन्द नि0-ग्राम घूरहुपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली को मय ट्रक के गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-

  1. जोगिन्दर बिन्द पुत्र अमरजीत बिन्द नि0-ग्राम घूरहुपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष ।
    अपराध विवरणः-
    मु0अ0सं0 005/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली टीमः-
    1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह
    2.उ0नि0 मंशाराम गुप्ता
    3.हे0कां0धर्मेन्द्र सिंह सेंगर
    4.कां0 अरबिन्द कुमार

Leave a Reply