गाजीपुर-चौथे दिन मिली गंगा में डूबे युवक की लाश

ग़ाज़ीपुर-घटना के चौथे दिन गंगा मे डूबे जीवपुर निवासी युवक का शव गंगा में उतराया मिला। मंगलवार को सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआमकसूदपुर गाँव के सामने गंगा तट पर एक युवक की गंगा किनारे पानी में लाश मिली। जिसके बाद गाँव व क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की वहाँ भीड इकट्ठा हो गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा मृत युवक की पहचान की गई। जिसकी शिनाख्त शिवानंद यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी जीवपुर थाना जमानियाँ के रूप में हुई जो की इलाहाबाद में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।छात्र का शव गाँव पहुंचते ही परिजनों कोहराम मच गया। मालूम हो कि शनिवार को जमानिया के रघुनाथपुर गंगा घाट पर शिवानन्द गंगा में डूब गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी।