गाजीपुर-चौदह हत्याओं का आरोपी

8150

गाजीपुर-सादात ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू के ऊपर जहानागंज के ब्लॉक प्रमुख संजय यादव के छोटे भाई ओंकार यादव निवासी बनकटा थाना बहरियाबाद को किसी बात को लेकर पीटे जाने पर सोशलमीडिया व राजनैतिक गलियारे मे काफी हो हल्ला मचा।समाजवादी पार्टी तो बाकायदा कमलेश सिंह की गिरफ्तारी हेतू जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया।इस संदर्भ मे कमलेश सिंह का कहना है करना है कि जहानागंज ब्लॉक प्रमुख के छोटे भाई ओंकार यादव अपने साथियों के साथ कनेरी गांव की दलित बस्ती में जाकर कमलेश सिंह हकाड़ू के परिवार के पक्ष में वोट देने पर मारने पीटने की धमकी देने के साथ ही लोग के साथ काफी दुर्व्यवहार भी किया। दूसरी तरफ ओंकार यादव का कहना है कि वह कनेरी गांव में अपने किसी परिचित दोस्त के यहां गया था और उसी समय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपने 10-12 साथियों के साथ आये और उनके ऊपर टूट पड़े।इस संदर्भ में ओंकार की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह, दिनेश सिंह व संजय यादव सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ कनेरी गांव के कुछ दलित भी ओंकार यादव के खिलाफ सादात थाने में गाली-गलौज व दुर्व्यवहार की तहरीर दिया, प्राप्त तहरीर के आधार पर ओंकार यादव व अन्य खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है।

कौन है जहानागंज ब्लॉक प्रमुख संजय यादव- संजय यादव कुख्यात दुधनाथ यादव निवासी बनकटा थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर का भतीजा है।दुधनाथ यादव 50 हजार का इनामियां था उसे एसटीएफ ने थाना जफरबाद जौनपुर मे वर्ष 2008 में एक मुठभेड़ मे मार गिराया। उसके मौत के बाद संजय यादव ने उसके सम्राज्य को सम्हाल लिया है। संजय यादव के उपर निम्न हत्याओं का आरोप है – 1-सियाराम चौहान ग्राम-सेमरिया,थाना-बहरियाबाद 2-भीम यादव,ग्राम-बनकटा,थाना-बहरियाबाद 3-बिहागड़ यादव,ग्राम-बनकटा, थाना-बहरियाबाद 4- सरोज यादव,ग्राम-बनकटा, थाना-बहरियाबाद 5-कमलेश यादव,ग्राम-बनकटा,थाना-बहरियाबाद 6-यशवंत चौहान ग्राम-कटयां थाना-बहरियाबाद 7-विजय गुप्ता ग्राम-नरहन,केराकत जौनपुर। 8-महेन्द्र यादव ग्राम-जिगरसंडी,जहानागंज आजमगढ़ 9-बिन्दु यादव ग्राम-जिगरसंडी,जहानागंज आजमगढ़ 10-रामजरन यादव ग्राम-बघरा, तरवां ,आजमगढ़ 11-पप्पू सिंह ग्राम-सिंहपुर मेहनगर आजमगढ़ 12-घुरभारी यादव,सिंहपुर मेहनगर आजमगढ़। 13-अशोक गुप्ता,भाला खुर्द बहरियाबाद गाजीपुर 14-सर्वेश सिंह उर्फ सिप्पू (पु०विधायक)कोतवाली आजमगढ़

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries