गाजीपुर-छह बाइक संग शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस को रविवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली। उसने घेरेबंदी कर बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद किया। थाना में प्रेसवार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर किस्म के बाइक चोर है।
सीओ ने बताया कि सोमवार की देर शाम थाना प्रभारी निरीक्षक मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी पुलिस कर्मियों के साथ कंसहरी मोड़ पर संदिग्ध वाहन तथा व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन अभियुक्त चोरी की तीन बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए मटेहूं की तरफ से कैथौली गांव होते हुए नहर के रास्ते सिरसी भोजापुर की तरफ जाने वाले है। यह सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस सिरसी नहर पुलिया के पास पहुंच गए। इसी दौरान तीन बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने घेरेबंदी किया, वह भागना चाहे। पुलिस ने दो घर-दबोचा, जबिक तीसरे अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। पूछताछ में अभयिक्तों ने अपना नाम छोटकी बकवल निवासी लक्ष्मण पासवान, मऊ जनपद के थाना सराय लखंसी के सुल्तानपुर निवासी शनी कुमार तथा फरार अभियुक्त का नाम मरदह थाना के नोनरा गांव निवासी सुधीर पासवान उर्फ ध्रुव बताया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइकों को बरामद किया। सीओ ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक ग्लैमर बाइक थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव से विगत दिनों, दूसरी स्प्लेंडर प्लस मऊ जनपद के कचहरी, तीसरा सूपर स्प्लेंडर विकास भवन जनपद मऊ, चौथी सूपर स्प्लेंडर बाइक सराय लखंसी थाना मऊ के गाजीपुर तिराहे से, पांचवा पैशन प्रो ताजोपुर मऊ से एक दुकान के सामने से तथा छठवीं सीडी डान बाइक बाजार में किराए के मकान पर खड़ी 112 होमगार्ड का चुराया था। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों का संवंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। जबकि फरार सहित गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र, योगेंद्र पाल, कांस्टेबल आशीष कुमार, संदीप यादव, प्रमोद कुमार सरोज, राजेश तिवारी, कैलाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।