गाजीपुर-छेडखानी का बिरोध बीटिया को पडा भारी

गाजीपुर – गौसपुर निवासी कुमारी हेमलता पुत्री रामचन्द्र राम आयु 17 वर्ष शहवाज कुली स्थित स्कूल ज्ञानानन्द मे कक्षा 11 की विद्यार्थी है। आज सुबह घर  से खान खा कर स्कूल के लिये निकली और सडक पर खाडा हो कर बस का इन्ताजर करने लगी। उसी समय गौसपुर मे ही अपने बहन के घर रहने वाला अरबिन्द बाईक से आता है और हेमलता पर बाईक पर बैठने का दबाव बनाने लगता है। हेमलता ने डाँट कर इनकार कर दिया। इस से नाराज अरविन्द ने चाकू से हेमलता पर हमला कर दिया , अचानक हुए हमले से घबराई हेमलता चिंखने-चील्ला ने लगी । हेमलता की चीख सुनकर आस-पास के लोग जब दौडे तो अरबिन्द भाग निकला। घायल हेमलता का इलाज सी.एच.सी.मुहम्मदाबाद मे हुआ। रामचन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया है। अरबिन्द मुलत: ग्राम चौथी थाना मरदह का निवासी है।

Leave a Reply