गाजीपुर-जनआंदोलन के मुहाने पर गहमर

341

गाजीपुर- तहसील दिवस के अवसर पर ग्रामसभा गहमर के ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच के परिणाम में हो रही देरी पर दुखी होकर गहमर गांव के संभ्रांत लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के नाम का पत्रक मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर जांच परिणाम निष्पक्ष और तय समय सीमा के अंदर नहीं आया तो गहमर ग्राम सभा के लोग अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए , अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए एक जन आंदोलन के रूप में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिघ्र ही निष्पक्ष जांच करा कर परिणाम देने का आश्वासन दिया। विगत कुछ माह से गहमर ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया द्वारा कराए विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत पर जिला विकास अधिकारी से कर रहे थे , इस पर डीडीओ ने एक जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने कई बार गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण किया लेकिन अब तक किसी भी तरह की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वक्त बीतने के साथ ही यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। जिले के आला अधिकारियों की शिथिलता इस मामले को और हवा दे रही है जिससे आने वाले दिनों में यह आक्रोश एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले ले तो इसे अनुचित नहीं कहा जा सकता है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries