गाजीपुर-जनता को खुन के आंसू रूला रही है मोदी सरकार-राजकिशोर

228

गाजीपुर- 9मार्च 2021को समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने लगातार पेट्रोल, डीजल और ईंधन गैस के दामों में बढ़ोतरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जनता को खून के आंसू रूला रही है मोदी सरकार । मोदी-योगी सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है । कानून व्यवस्था, मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि सभी मोर्चों पर मोदी-योगी सरकार विफल साबित हुई है । भाजपा सरकार पूरी तरह से लफ्फाज है ,इसका विकास केवल नारों और कागजों तक सीमित है । आये दिन संविधान और लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही है भाजपा सरकार । जनता इनकी जनविरोधी नीतियों से आजिज आ चुकी है ।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सरफराज अहमद पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी रजदेपुर शहरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुकेश यादव, रमाशंकर यादव,गुलाब चन्द शर्मा,देवनाथ शर्मा, मकसूदन प्रजापति, मुहम्मद मेराज आदि उपस्थित थे ।
इस बैठक का संचालन धर्मदेव सिंह यादव ने किया ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries