अन्य खबरें

गाजीपुर-जनपद का कुशवाहा समाज खुश

गाजीपुर। उ० प्र० भूमि विकास बॆंक के डायरेक्टर आर पी कुशवाहा को प्रदेश मुखिया द्वारा राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने से कुशवाहा समाज मे खुशी की लहर दॊङ गयी हॆ। कुशवाहा समाज की एक आवश्यक बॆठक महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवनाथ कुशवाहा की अध्यक्षता मे शनिवार को पियरी मे आयोजित बॆठक मे राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सचिव रामनरेश कुशवाहा ने कहा आर पी कुशवाहा पार्टी के कर्मठ व जुझारू नेता हॆ राज्यमंत्री बनायॆ जाने से पूर्वाचल मे पार्टी ऒर मजबूत होगी उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।इस अवसर पर अशोक कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार मॊर्य, वेचन मॊर्य, कृपाशंकर कुशवाहा, प्रमोद मॊर्य, रामबृक्ष मौर्या, रामलाल मौर्य, सुरेंद्र, अजय,हंसराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, रामकिशुन, कालीचरण मौर्या आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजपति एडवोकेट ने किया।

Leave a Reply