अन्य खबरें

गाजीपुर-जनपद की 37.40 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण व 26.04 का शिलान्यास

गाजीपुर-बुधवार को सिंचाई और जल संसाधन विभाग की 146 कटान निरोधक बाढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण व 170 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल किया। जिसमें जनपद गाजीपुर की 37 .40 करोड़ धनराशि की लागत वाली तीन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 26.04 करोड़ लागत के तीन परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे। इस वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ परियोजनाओं के 146 लोकार्पण एवं 170 शिलान्यास वाले जिलों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बाढ़ जैसी विभीषिका से निबटने के लिए नए प्रयोग किए और इनकी सुखद परिणाम भी सामने आये।

Leave a Reply