गाजीपुर-जनपद के हाँटस्पाट ग्राम/वार्ड

745

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्नांकित ग्रामों/वार्डों में एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण कुल 35 ग्रामों/वार्डों के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया। जिन इलाकों को हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया है, उनमें सैदपुर के शेखपुर, मखदुमपुर थाना सादाता, होलीपुर सैदपुर, ग्राम बहेरी थाना खानपुर, ग्राम मुरादचक तहसील सैदपुर, ग्राम हीरानन्दपुर तहसील सैदपुर, ग्राम धरीखुर्द थाना शादियाबाद, भभैरा थाना खानपुर, विक्रमपुर तहसील सैदपुर, दौलतपुर थाना सैदपुर, उसिया थाना दिलदारनगर, वार्ड नंबर-5 दिलदारनगर बाजार, चौजा खास थाना भुड़कुड़ा, धमराव थाना दुल्लहपुर, सोम्मरवारी थाना दुल्लहपुर, सादात थाना सादात, रामपुर थाना बहरियाबाद, पड़री थाना भुड़कुड़, हरदासपुर कला थाना दुल्लहपुर, मीरा रेहटी मालीपुर थाना दुल्लहपुर, कटौली थाना दुल्लहपुर, चकबाकर थाना जंगीपुर, बरहट थाना शादियाबाद, वृंदावन हुरमुजपुर थाना सादाता, डोरा थाना सादात, मुहल्ला नियाजी थाना सदर कोतवाली, रौजा, शाहपुर लठिया तहसील जमानिया, कनेरी तहसील सैदपुर, छतमा थाना शादियाबाद, नसीरपुर थाना नन्दगंज, वार्ड नंबर-1 जवाहर नगर तहसील सैदपुर, सेमरा कोड़री थाना खानपुर, शेखपुर थाना सैदपुर शामिल है। उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य प्रतिविधियों, जिनमें संबंधित आम नागरिक का आना-जाना हो, को पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से संबंधित प्रतिष्ठान आदि बिना अद्योहस्ताक्षरी की अनुमति के नहीं खोली जाएगी। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेंगे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries