गाजीपुर-जनपद में कोरोना का लेटेस्ट अपडेट

ग़ाज़ीपुर-कोरोना के मामले में गाजीपुर जनपद तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। दो दिनों की सुस्ती के बाद एक बार फिर से बुधवार को कोरोना ने लंबी छलांग लगाते हुए संक्रमितों का आंकड़ा 124 से सीधे 131 तक पहुंचा दिया। बुधवार को आई रिपोर्ट में कुल 7 लोग पॉजीटिव मिले। जिसमें से 4 मरीज कासिमाबाद के एक ही गांव हैं। वहीं बाकी के तीन करंडा के नरायनपुर गांव के हैं। मरीजों के पॉजीटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। क्योंकि करंडा के नरायनपुर में मिले मरीज पूर्व में मिले पॉजीटिव के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए हैं। हालांकि वो भी बाहर से ही आए थे। लेकिन उनके पॉजीटिव मिलने के बाद गांव में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 131 और वर्तमान पॉजीटिव मरीजों की संख्या 56 से बढ़कर 63 हो गई है। जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या के बावजूद लोगों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना व सड़कों पर भीड़ लगाकर बिना मास्क के घूमने वाली तस्वीरें काफी डराने वाली हैं।

Leave a Reply