गाजीपुर-जनपद में कोरोना संक्रमण की ताजा अपडेट

गाजीपुर। जिले में कल 91 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है।
चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल बताया गया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 91 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जबकि 12 की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम कुल प्राप्त 91नए संक्रमित मरीजों में से सर्वाधिक संख्या पुलिस लाइन गाजीपुर की रही जहां 15 मरीज पाए गए तो वहीं नंदगंज 13, भीमापार में 6, एसपी ऑफिस व पुलिस स्टेशन सुहवल में पांच-पांच, तहसील जमानिया में चार, रजदेपुर गाजीपुर में तीन, कोतवाली सदर, गोड़उर व वकीलवाड़ी मुहम्मदाबाद में दो-दो मरीज पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सकरा हुसैनपुर, खालिसपुर, गोरा बाजार,आदर्श गांव, सदर गाजीपुर, प्रकाश नगर कॉलोनी, मइरपूरा गाजीपुर, हरिदासपुर, उद्यान अधिकारी गाजीपुर, रसड़ा करंडा, पाली कासिमाबाद, उचौरी कासिमाबाद, उपधी कासिमाबाद, नसीरुद्दीनपुर, बहादुरगंज, नवपुरा मुहम्मदाबाद, जमालपुर मुहम्मदाबाद, काजी मोहल्ला मुहम्मदाबाद, गौसपुर मुहम्मदाबाद, तहसील मुहम्मदाबाद, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद, मठिया मुहम्मदाबाद, नवापुरा, रेवतीपुर, हीरनधानपुर, रामपुर सैदपुर, वार्ड नौ रोजाद्वार सैदपुर, वॉल ग्रीन हॉस्पिटल सैदपुर, नारायणपुर सैदपुर, कमसड़ी, मलिकपुरा गाज़ीपुर, गाजीपुर, मिरनपुर मड़ीयावंडीह, नवाबगंज, लोचइन भांवरकोल में एक-एक संक्रमित पाए गए ।