गाजीपुर-जनपद में कोरोना संक्रमण अपडेट

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को ग्यारह नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4726 हो गयी है।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 182545 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 181023 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 176297 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि अभी 1522 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
मंगलवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में ग्यारह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित मरीजों में से अब तक कुल 1775 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 2783 तक जा पहुंची है। वर्तमान में 97 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 71 हो गयी है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार, अस्थायी जेल बैरक में 01,होम आइसोलेशन में 66, वाराणसी में 14,जिला अस्पताल में 04 तथा अन्य जिले में एक मरीज भर्ती हैं।