गाजीपुर-जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में सोमवार को कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार काला कृषि कानून लाकर किसानों की भूमि को चंद पूजीपतियों के हवाले करना चाहती है जिसका हमरी पार्टी पुरजोर बिरोध करती है।जिला अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हर सोमवार को जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देने का कार्य करती है। आज हमारे पार्टी के ज्ञापन का 35वां सोमवार है। इस मौके पर जिला महासचिव अनु कुशवाहा, जिला सलाहकार सूर्यकांत कुशवाहा, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद ,जंगीपुर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, सदर विधानसभा के अध्यक्ष हरिकेश कुशवाहा, जखनिया विधानसभा के अध्यक्ष कांता कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma