गाजीपुर-जब अचानक महिला से डीएम ने ली कोटेदार की जानकारी

गाजीपुर-जिलाधिकारी ने आज विकाख खण्ड करण्डा परिसर में 40 परिवारो को एवं मानिकपुर कोटे में ईट-भट्ठो पर 25 आवासीत परिवारो को कुल 65 परिवारो को खाद्य समाग्री का वितरण किया। विकास खण्ड करण्डा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुचौरा, मदनही, धरवॉ, लीलापुर के कुल 40 भरण पोषण विहिन परिवारों को लाकडाउन के दौरान भुखमरी से बचाने हेतु राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान श्रीमती शान्ती देवी निवासी लीलापुर से कोटेदार द्वारा वितरित किये गये खाद्यान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

विकास खण्ड कार्यालय पर उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं खण्ड विकास अधिकारी करण्डा, गाजीपुर को निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित करा लिया जाय कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। साथ ही बड़ी संख्या में बाहर आने वाले व्यक्तियों को मनरेगा के अन्तर्गत कार्य मिलना चाहिए। इसलिए अभी तक अपने-अपने ग्राम पंचायतों के तालाब की खुदाई, चकरोड पर मिट्टी का कार्य, श्मशान भूमि की बाउण्ड्रीवाल आदि का चिन्हांकन करा लें और मनरेगा के अन्तर्गत उन्हें रोजगार दिया जाय।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/ सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0वी0) से क्रियाशील स्वयं सहायता समूहों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0वी0) द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड करण्डा अन्तर्गत कुल 58 समूह क्रियाशील है। सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0वी0) को निर्देश दिया गया कि लाकडाउन अवधि में उक्त समूहों का लेन-देन चल रहा है अथवा नहीं उनका सीसीएल हुआ है कि नहीं इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहें।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत कार्य होते रहना चाहिए, इसका नियमित रूप से पर्यवेक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्रगति आख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
कोविड-19 (कोरोना वायरस) जैसे वैष्विक महामारी को देखते हुए जनपद को लॉक डाउन किया गया है। जिसमे गरीब, मजदूर, असहाय एंव भरण पोषण विहीन ऐसे परिवार जिनका जीविकापार्जन का कोई साधन नही है ऐसे परिवारो को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज कुल 65 परिवारो में खाद्य समाग्री का वितरण किया। जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, पॉच किलो आलू, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, दो किलो दाल, 100 ग्राम मसाला, 100 ग्राम हल्दी का वितरण कर परिवार के लोगो को घरों में ही रहने की अपील की। भ्रणम के दौरान उन्होने ग्रामीणो को संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने तथा सावधानियां बतरते हुए मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी करण्डा आदि लोग उपस्थित थे।

One Comment

Leave a Reply