गाजीपुर-जब तक पंहुचे लोग ,वह गांगी में डूब चूका था

446

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भितरी गांगी में गुरुवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मालूम के सैदपुर क्षेत्र के लखिमपुर मुड़ियार गांव निवासी वकिल का पुत्र फिरोज (18) गुरुवार की सुबह अपने भाई के साथ भितरी स्थित गांगी नदी में नहाने गया था। गहरे पानी में जाने पर डूबने लगे। यह देख उसका भाई शोर मचाने लगा। जब तक आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे, तब तक डूब गया। भाई की सूचना पर परिवार के साथ ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से फिरोज की तलाश करा दिया। काफी मशक्कत करने पर पांच घंटा शव बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries