अन्य खबरें

गाजीपुर-जमकर हुई लूट अब भांडा गया फूट

गाजीपुर – सैदपुर क्षेत्र का गाँव अमुआरा विजयदशमी के दिन अपने मेले के लिए प्रसिद्ध है।अमुआरा गांव में कुछ दिनों पूर्व रामलीला मैदान पर पूर्वांचल विकास निधि तथा विधायक सैदपुर सुभाष पासी के प्रस्ताव से बना पक्का मंच आखिरकार भ्रष्टाचार के खेल का शिकार होकर धराशाई हो गया। जिसमें एक मजदूर संदीप कुमार आयु 25 वर्ष पुत्र शिवबचन निवासी होलीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।अमुआर गांव में प्रसिद्ध रामलीला होती है जिसके चलते वहां पर रामलीला मंच निर्माण की ग्रामीणों की वर्षों की मांग को देखते हुए विधायक सुभाष पासी ने मंच निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था जिसके बाद पूर्वांचल विकास निधि से 8 लाख की धनराशि स्वकृति और निर्गत हुई। इसके बाद होलीपुर निवासी ठेकेदार ने बीते अक्टूबर माह में मंच का निर्माण कार्य पूरा कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की गई है जहां 85 बोरा सीमेंट व लाल बालू का प्रयोग मंच निर्माण में किया जाना था वहां ठेकेदार ने गुणवत्ता को परे रखते हुए मात्र 30 बोरी सीमेंट व सफेद बालू का 24 : 36 के मानक का मसाला बना कर निर्माण को पूरा कराया। इस बात का ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन उसका ठेकेदार पर कोई कोई असर नहीं हुआ। खराब गुणवत्ता के चलते निर्माण के कुछ ही समय बाद मंच का छत व पिलर बीच से टूट कर लटक गया और दुर्घटना को दावत देने लगा। वहां पर बच्चों के खेलने के चलते ग्रामीणों ने इस बात का जबरदस्त विरोध किया तो ठेकेदार ने उक्त निर्माण को तोड़ने के लिए शनिवार को मजदूर लेकर पहुंचा और उसे तुड़वाना शुरू किया। इसी बीच पिलर समेत छत मजदूर संदीप व होलीपुर निवासी कल्लू पर गिर पड़ी। जिसमें कल्लू तो बाल-बाल बच गया लेकिन संदीप नहीं बच पाया और उसका पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया।दुर्घटना के बाद ठेकेदार मजदूरों को छोड़कर फरार हो गया। इधर मंच गिरने के बाद गांव में हड़कंप मच गया सभी ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागने और घायल मजदूर को लेकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। इस संदर्भ मे विधायक प्रतिनिधि आशु दुबे ने बताया कि उक्त मामले मे विधायक द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। टेंडर निकलने पर अशोक यादव द्वारा ठेका लिया गया था और बाद मे उसे अशोक द्वारा काम कराने के लिए होलीपुर निवासी गोपाल गिरी को सौंप दिया था।

Leave a Reply