गाजीपुर-जमानियां के युवाओं की यह टीम प्रतिदिन 200 को खाना देती है

गाजीपुर- जमानिया तहसील के ग्राम सभा बरूई निवासी समाजसेवी सुभाष सिंह लाँकडाउन के दौरान प्रतिदिन 200 निर्बल व कमजोर परिवारों को भोजन तथा राशन पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। इस संदर्भ में जब गाज़ीपुर टुडे की बरूई निवासी सुभाष सिंह से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि 24 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री जी ने लॉक डाउन की घोषणा की और हमारी टीम ने 26 मार्च के दिन से डोर टू डोर प्रतिदिन 200 कमजोर परिवारों तक राशन व लंच पैकेट पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया और यह कार्य अनवरत जारी रहेगा।उनके इस कार्य में प्रमुख रूप से सहयोगी भगत सिंह, राजेश सिंह, दीपू सिंह मनीष सिंह ,अविनाश सिंह, राजन ,सोनू अवनीश सिंह आदि लोग है।