गाजीपुर-जल्द ही शुरू होगा जनपद में कोरोना टेस्टिंग लैबोरेट्री

ग़ाज़ीपुर-जनपद के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई है। आने वाले दिनों में कोरोना की जांच के लिए कहीं और नहीं जाना होगा, बल्कि ऐसा अपने जिले में ही संभव होने वाला है। इसके लिए टीबी की जांच करने वाली अत्याधुनिक मशीन का प्रयोग किया जाएगा। उसी मशीन से टीबी की भी जांच की जाएगी। ट्विन माड्यूल थ्रू नॉट मशीन प्रदेश के 55 जनपदों में भेजे जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। जिसे अगले एक या दो दिन में गाजीपुर के जिला अस्पताल मे यह मशीन स्थापित कर दिया जाएगा। इस मशीन से कोरोना संदिग्धों के साथ ही क्षय रोगियों की भी जांच आसानी से हो सकेगी। इस बाबत जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी व एसीएमओ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि क्षय रोगियों की जांच के लिए चार मशीनें मंगवाकर जिले के 4 ब्लॉक सैदपुर, भदौरा, कासिमाबाद व जखनियां में लगाई जानी थी। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये मशीन अब तक नहीं आ पाई थी। हालांकि अब शासन इस मशीन का नया वर्जन जनपद में भेज रहा है, जिसे जिला अस्पताल में स्थापित किया जाएगा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसकी कमान सौंपी जाएगी। बताया कि इस मशीन को जिला अस्पताल में लगाए जाने के बाद कोविड-19 के मरीजों की जांच और उनकी रिपोर्ट आने में समय की काफी बचत होगी और जांच प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस मशीन से कोविड-19 के संभावित मरीजों की जांच जनपद में ही हो सकेगी और जो मरीज पॉजीटिव पाए जाएंगे उसकी रिपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वाराणसी स्थित बीएचयू लैब में भेजी जाएगी। बताया कि इस मशीन के संचालन के लिए पांच जून को जिला अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा, ताकि इसका संचालन सही तरीके से किया जा सके।