गाजीपुर-जारी है दिवानों का सैनेटीजेशन अभियान

गाजीपुर-शुक्रवार: सैनेटाइजेशन की मुहिम चला रही टीम निशांत आज प्रातःकाल से ही अनवरत सक्रिय रूप से बाल सुधार गृह (बड़ा महादेवा) को सैनेटाईज करते हुए सायंकाल में सिकन्दरपुर कॉलोनी, आवास, क्लिनिक व आसपास मौजूद सभी इलाकों को सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया से जोड़ा, अब तक इस टीम ने गाज़ीपुर जिले के 5000 से ज़्यादा घरों को इस लॉकडाउन में सेनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया से जोड़ा है, सिकन्दरपुर में आज पुनः स्थानीय नागरिक शशि, पंकज आदि लोगों का सराहनीय सहयोग मिला, उन्होंने कहा की “पहले भी आप सभी ने सिकन्दरपुर के कुछ इलाकों को सैनेटाईज़ किया, लेकिन इलाका बड़ा होने की वजह से कुछ जगह छूट गयी थी जिसके बारे में मैंने निशांत भैया से बात की और निवेदन किया की आप सभी अपनी टीम को लेकर एक बार पुनः बचे हुए इलाकों को भी सैनेटाइज कर दें, जिस पर उनकी टीम सहर्ष तैयार हुई और आप सभी आये इस पर मैं आप सभी का हृदयतल से आभार ब्यक्त करता हूँ। वहीं दूसरी तरफ़ रिवर बैंक कालोनी में जरूरी समझते हुये कुछ आवासों को भी सैनेटाइज किया, टीम के अगुआ निशांत सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि, जब तक यह लॉकडाउन रहेगा हमारी टीम अनवरत यह सेनेटाइज़ेशन की प्रक्रिया जारी रखेगी, इस टीम में विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह,सतेन्द्र राय,छत्रसाल सिंह आदि का सहयोग हमेशा मिलता रहता है और मेरे ये सभी समूह सदस्य ही हमारी टीम की ताक़त हैं।