गाजीपुर-जारी है लगातार सैनेटीजेशन का अभियान

गजीपुर-कोरोना के खिलाफ इस जंग में 26वें दिन भी सैनेटाइजेशन की गति जारी रही, क्या शहर क्या गांव क्या धूप क्या छांव शहर के कोरी सड़कों पर अपने संघर्ष की दास्तां लिख रहे हैं टीम निशांत के युवा,आप को बता दें कि आज भरी दुपहरी में भी सैनिटाइजेशन करने निकली टीम निशांत आज पुलिस चौकी लोटन इमली, राजदेपुर चौकी, रजागंज चौकी एवं थाना सुहावल को सैनिटाइज करते हुए, मनीष सिंह, संतकुमार सिंह, संतोष सिंह, अरविंद सिंह के आग्रह पर कालूपुर गांव एवं पूरी हरिजन बस्ती को भी सैनिटाइज किया, वहीं रौजा स्थित यूनियन व पंजाब बैंक अथवा गोरबाज़ार सिद्धिबली डेंटल व ओरल केयर क्लिनिक को भी सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया से जोड़ा गया, इस समूह में टीम के मुखिया निशांत सिंह की अगुवाई में विधु शेखर सिंह छत्रसाल सिंह, मोहित सिंह, सत्येंद्र राय, विकास यादव,का अतुलनीय योगदान रहा।।वहीं टीम निशांत ने एक स्वर में इस महामारी के ख़ात्मे तक अपना संघर्ष जारी रखने की बात एवं लोगों से लाकडाउन का पालन करने तथा सरकारी निर्देशानुसार जारी बचाव एवं जागरूकता फैलाने की अपील की।